मरघट

मणिकर्णिका घाट 



माँगा तो सुकून था पर मिला वो ना था,
हक़ीक़त भली थी जो ख्वाब पूरा ना था ।

लहरों से झुनझने नैया ले कर कूद गए,
किनारों से दूर चूकि ये अपना ना था ।

ज़मीनों की तलाश में एक साहिल पर उतर गए,
यहाँ मरघट की ताप थी और पीछे रास्ता ना था ।

कई रात गुज़ारीं हैं ठंड में ठिठुर गए,
आज चिता में आग है पास जाड़ा ना था ।

भोर होगी तब सोचेंगे कहाँ जाएँ,
आज फर्श टटोल लो कल ये भी ना था ।

मानो अँधेरा कहता है रुक जा जी ले,
जो चाहता है वो लकीरों में लिखा ना था ।

मोहोब्बत हाथ एसे थाम कि लकीरें मिट जाएँ,
आखिर तक़दीर जानले 'फ़क़ीर' गुलाम ना था । 

Comments

Popular posts from this blog

THE KALIYUGA

Coup de Grâce

DREAM